pandit dhirendra shastri: मध्यप्रदेश के रतलाम में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया। दिव्य दरबार लगाने से पहले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रतलाम के ही रहने वाले 14 साल के किशोर गर्वित पाठक को खुद मंच पर बुलाया और अपना गमछा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान गर्वित पाठक व पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बीच भगवान हनुमान से जुड़े मंत्रों को लेकर भी बातचीत हुई।
रतलाम के रहने वाले गर्वित पाठक ने शहर के मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में 20 दिन में सवा लाख जय सियाराम मंत्र का जप किया है। जब ये बात पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को पता चली तो उन्होंने गर्वित को मंच पर बुलाकर अपना गमछा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने गर्वित के साथ भगवान हनुमान से जुड़े गुढ़ मंत्रों के बारे में भी बात की और गर्वित ने मेहंदी कुई बालाजी सरकार की महिमा के बारे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बताया और उन्हें मंदिर में आने के लिए आमंत्रित भी किया।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रतलाम में दिव्य दरबार लगाकर लोगों के मन की बातें तो बताई हीं साथ ही जिंदगी में सफलता का मंत्र भी दिया। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सफलता के लिए तीन मंत्र जरूरी है। इन तीन को अपनाया तो हर परीक्षा में सफलता मिलती है। पहला, मांस व मदिरा से दूर रहो। दिन में चाहे कितना कार्य करो, लेकिन रात में नींद पूरी लो। तीसरा पराई नारी से हमेशा दूर रहो। संसार में पराई नारी भगवती या मां के समान है।