नारों से गूंज उठा
नियत समय पर जैसे ही फ्रंटियर मेल ने प्लेटफार्म पर प्रवेश किया, वहां का समूचा वातावरण ’सुभाष बाबू जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। इस समय तक, बाहर प्रतीक्षारत लोगों ने भी प्लेटफार्म पर प्रवेश कर लिया था। उन्हें कोई नहीं रोक सका। अपने लिए आए एक विशाल जनसैलाब को देखकर सुभाष बाबू भी खुद को नहीं रोक पाए। वे रेल के डिब्बे से बाहर आ गए। उपस्थित नागरिक उनको सुनना चाहते थे। इस स्थिति को देखते हुए तत्समय के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेतृत्वकर्ता लहरसिंह भाटी ने वहां तत्काल सुभाष बाबू की सहमति लेते हुए, उनकी एक छोटी सभा का आयोजन तथा संचालन कर लिया।पहनाया था जरी का साफा
सभा खत्म होते ही सभा का संचालन कर रहे लहरसिंह भाटी ने सुभाष बाबू को समानस्वरूप रतलामी जरी का साफा पहनाया। इसके बाद तो उनको रतलाम की जनता ने पुष्पहारों से लाद दिया। अपने असीम सत्कार से अभिभूत होकर सुभाष बाबू रतलाम के लोगों से वापस आने का वादा कर रेल में बैठ गए। इसके बाद तो सुभाष बाबू ने रतलाम में हुए अपने आत्मीय स्वागत की चर्चा औऱ तारीफ अनेक स्थानों पर की थी।आजादी की लड़ाई में तैयार रहना
सुभाष बाबू ने अपने बहुत ही छोटे उद्धबोधन में रतलाम की जनता से आजादी की लड़ाई में तैयार रहने को कहा। वे हिन्दी औऱ अंग्रेजी, दोनों में बोले। जब उनका ओजस्वी भाषण चल रहा था, तो इसके कारण फ्रंटियर मेल 16 मिनट लेट हो गया। तब स्टेशन मास्टर ने वहां खड़े औऱ सुभाष बाबू के साथ आए सरदार शार्दूलसिंह से निवेदन किया कि मेल लेट हो रहा है, अत: आप सुभाष बाबू से रेल में बैठने के लिए कह दें। इस पर सरदारजी ने सुभाष बाबू को दूर से ही हाथ दिखाकर, सभा समाप्त करने का संकेत दे दिया। इधर सुभाष बाबू ने भी इशारा समझकर, तत्काल अपना भाषण समाप्त कर दिया।एमपी में पूरी तरह बैन हो सकती है शराब! एक्सपर्ट ने सरकार को बताए आय बढ़ाने के 10 तरीके