scriptविजयशाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत, मुश्किल में मंत्री | Vijay Shah Controversial Statement mp police Application to file fir as criminal case | Patrika News
रतलाम

विजयशाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत, मुश्किल में मंत्री

Vijay Shah Controversial Statement: मंत्री विजय शाह का एमपी बढ़ा विरोध, लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें, आपत्तिजनक बयान को लेकर पुलिस तक पहुंचा मामला, आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग न

रतलामMay 14, 2025 / 12:49 pm

Sanjana Kumar

FIR against MP minister Vijay Shah on High Court order

Vijay Shah

Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देश-प्रदेश में विरोध बढ़ता नजर आ रहा है। विवादित बयानों को लेकर हर तरफ से घिरे विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। ये मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। मंत्री पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठने लगी है। ऐसा ही एक शिकायती आवेदन मध्य प्रदेश पुलिस के पास पहुंचा है। इस आवेदन में एक अधिवक्ता ने मंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए मंत्री पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

यहां पढ़ें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले एक अधिवक्ता अमित कुमार पांचाल, पिता स्वर्गीय श्री एमएल पांचाल, शिवपुरी हाउस कम्पाउंड निवासी पुलिस के पास मंत्री विजय शाह की शिकायत का आवेदन लेकर पहुंचे। इस आवेदन में उन्होंने मंत्री पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।

मंत्री मांग चुके हैं माफी भी

अधिवक्ता ने दिया शिकायती आवेदन

शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में मध्य प्रदेश शासन के आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने इंदौर की महू तहसील के रायकुण्डा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताते हुए कर्नल सोफिया का नाम लिए बिना सार्वजनिक रूप से दिए गए विवादित बयान का हवाला देते हुए, इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उनके बयान का वीडियो सुना और देखा जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अधिवक्ता ने मंत्री के खिलाफ शिकायती आवेदन देते हुए विजय शाह के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज करने की मांग की है।
MP Police complaint application

आखिर खतरे में क्यों पड़ गई मंत्री जी की कुर्सी

दरअसल मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। लेकिन बदकिस्मती से उनकी जुबान ऐसी फिसली कि वे राष्ट्र की भाषा छोड़ धार्मिक विवाद पर उतर आए और राष्ट्र का सम्मान तक भूल गए।

यहां सुनें मंत्री विजय शाह का विवादित बयान

अब उन्हें कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है, यहां तक कि अब उनकी कुर्सी भी खतरे में पड़ गई है। एमपी बीजेपी ही नहीं बल्कि केंद्र में पीएम मोदी से लेकर बड़े आलाकमान तक मंत्री जी के बयान पर सख्त नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Ratlam / विजयशाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत, मुश्किल में मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो