ये भी पढ़े –
एमपी में फर्जी रजिस्ट्री का हैरान करने वाला मामला, अधिकारी भी दंग परिजनों में आक्रोश
मिली जानकारी के अनुसार गूंदीपाड़ा निवासी अरुणा पिता नाथू भाभर (6) की तबीयत खराब होने और दस्त लगने से माता-पिता मंगलवार की सुबह 10 बजे रावटी स्थित अजय चौहान नामक बीएचएमएस डॉक्टर के क्लिनिक पर लेकर आए थे। इंजेक्शन लगाने के बाद परिजन बच्ची को लेकर बाजार चले गए। यहां अचानक फिर से तबीयत खराब होने पर दोपहर करीब एक बजे क्लिनिक लेकर आए तो उसकी मृत्यु हो गई। यह देख परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजन उसे लेकर रावटी के स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासन के पास पहुंची तो हडक़ंप मच गया। तहसीलदार वंदना किराड़े, मेडिकल ऑफिसर दीपक मेहता, थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई क्लिनिक पहुंचे और जांच की।
ये भी पढ़े
– शर्मनाक: गरिबों के लिए आया मुर्गियों को खिलाने वाला चावल, लगे थे फफूंद
क्लिनिक के बाहर पहुंचे ग्रामीण
अजय के पंचायत चौराहा स्थित क्लिनिक की जांच के दौरान दल को वहां से बड़ी मात्रा में सलाइन, इंजेक्शन, गोली और दवाइयां मिली। सभी दवाइयां आदि जब्त कर क्लिनिक को दोपहर में ही सील कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्लिनिक के बाहर पहुंच गए थे। किसी आशंका में पुलिस ने वहां बल को बुला लिया था।
बच्ची की मौत पर फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। मासूम का पीएम मेडिकल कॉलेज में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। क्लिनिक संचालक अजय चौहान को अभी हिरासत में ले लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – दीपक कुमार मंडलोई, थाना प्रभारी रावटी