आरोपियों ने बताया, हम 5 दोस्त ढेरा स्कूल में पढ़ते थे। 2023 में कक्षा 9वीं में पढ़ाई के दौरान सुशील का पेन चोरी हो गया, उसने समसाद पर संदेह जताया और चाचा से डांट लगवाई। इस बात की रंजिश समसाद के अंदर पनप रही थी और उसका बदला उसने 2025 में लिया। पुलिस ने आरोपी समसाद मोहम्मद (18), मौसम कोल (19) व योगेश कुमार रायत (24) व एक नाबालिग को पकड़ा है।
पांचों दोस्त बाइक से पहुंचे
सभी आरोपी सुशील को 8 अप्रेल को साथ लेकर गए थे। सभी पांच लोग एक मोटर साइकिल से बहुती प्रपात पहुंचे, जहां पर रात में उन्होंने पार्टी की। इस दौरान सुशील से मारपीट की। जब वह बेहोश हो गया तो उसको प्रपात के नीचे फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर सभी वापस आ गए। जब परिजनों ने उनसे युवक के बारे में पूछा तो सभी ने अनभिजता जता दी।लापता युवक का कंकाल बहुती प्रपात में मिला था। उसकी हत्या 4 दोस्तों ने मिलकर की थी। तीन आरोपी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पार्टी के बहाने युवक को बहुती ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी।- दिनीप कुमार सोनी, एसपी