मोनालीसा नाबालिग बहनों से कराती थी सप्लाई
मनगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड क्र. 15 में रहने वाले उमेश साकेत के घर में दबिश देते हुए वहां रहने वाली मोनालीसा नाम की युवती को पकड़ा है। मोनालीसा अपनी दो नाबालिग बहनों से नशीली सिरप की सप्लाई कराती थी। तलाशी के दौरान उसके पास से बैग में 82 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई हैं। पुलिस ने मोनालीसा के साथ उसकी दो नाबालिग बहनों को भी हिरासत में लिया है।डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..
मोनालीसा के नाम से है पहचान
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवती मनगवां क्षेत्र में मोनालीसा के नाम से प्रसिद्ध है। पूर्व में उसे पुलिस ने मां के साथ गांजा बिक्री करते गिरफ्तार किया था और जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से नशीली सिरप कारोबार शुरू किया था। वह पूरा कारोबार मोबाइल पर करती थी। आर्डर मिलने पर वह अपनी नाबालिग बहनों से नशीली सिरप की संबंधित जगह में डिलेवरी करवाती थी। मोनालीसा इतनी शातिर है कि वो हर 15 दिन में अपना ठिकाना बदल देती थी।