scriptएमपी के इस जिले में पुलिस चौकियां बनेंगी थाना, PHQ पहुंचा प्रस्ताव | mp news Police posts will be converted into police stations in this district proposal reached PHQ | Patrika News
रीवा

एमपी के इस जिले में पुलिस चौकियां बनेंगी थाना, PHQ पहुंचा प्रस्ताव

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज को जल्द ही नए थाने और चौकियां मिल सकती है।

रीवाMay 16, 2025 / 04:29 pm

Himanshu Singh

mauganj news
MP News: मध्यप्रदेश के नए गठित जिले मऊगंज में पुलिस विभाग ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का फैसला किया है। जिसके लिए कई पुलिस चौंकियों को थाने में तब्दील करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। साथ ही कई नई चौकियां भी बनाने का प्रस्ताव है।
दरअसल, मऊगंज के जिला बनने के बाद से यहां पर पुलिस पिटाई कांड, शिखा कांड, गड़रा कांड, देवरा दंगा कांड जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके सरकार लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति की है। साथ ही पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भी मांगा गया है। नए थानों और पुलिस चौकियों की स्थापना से अपराधों पर शिकंजा कस सकेगा।

इन चौकियों को थाने में तब्दील करने का प्रस्ताव


पिपराही, खटखरी, भीर और हाटा पुलिस चौकियों को थानों में तब्दील करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। साथ ही सीतापुर, बहेराडाबर, जड़कुड, पहाड़ी और बहुती में नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगे। इसके अलावा एसएफ की बटालियन भी मांगी गई है।

सीएम मोहन यादव कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं


सीएम डॉ मोहन यादव मई के अंत में देवतालाब में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह थाना, चौकी और बटालियन जैसी कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

Hindi News / Rewa / एमपी के इस जिले में पुलिस चौकियां बनेंगी थाना, PHQ पहुंचा प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो