scriptसात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने… | Extra marital affair Wife killed husband with neighbour lover | Patrika News
रीवा

सात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने…

extra marital affair: पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है…कुछ ही घंटों में झूठ हुआ बेनकाब..।

रीवाMay 13, 2025 / 09:51 pm

Shailendra Sharma

rewa
extra marital affair: मध्यप्रदेश के रीवा के गुढ़ थाना अंतर्गत हर्दी कुटी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां सात जन्मों की कसमों पर पड़ोसी का प्यार इतना परवान चढ़ा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि पत्नी और उसके प्रेमी का झूठ ज्यादा देर तक पुलिस के सामने टिक नहीं पाया और बेनकाब हो गया।
हर्दी कुटी गांव में रहने वाले मोहन साकेत (28) पिता शंभू साकेत की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल का निरीक्षण करने पर समझ गई की ये मामला हत्या का है न की मोहन ने खुदकुशी की है। तफ्तीश की तो मोहन की पत्नी के पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी लगी। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें

टोकन नंबर 154 वाले ‘भूतपूर्व शराबी’ ने दिया ऐसा आइडिया की सब रह गए हैरान..


मोहन की पत्नी का गांव के ही राकेश केवट से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब मोहन को इसकी जानकारी हुई तो वह इसका विरोध करने लगा और प्रेमी को घर आने से रोकने लगा। इसी के चलते पत्नी ने प्रेमी राकेश के साथ मिलकर पति मोहन की हत्या की साजिश रची। रविवार की रात दोनों ने मिलकर मोहन की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर पत्नी ने झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके।

Hindi News / Rewa / सात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने…

ट्रेंडिंग वीडियो