देशभर में जलाएंगे बजट की कॉपियां
बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में बजट की प्रतियां जलाकर कड़ा विरोध करने का ऐलान किया था। मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि ‘संयुक्त किसान मोर्चा ने रीवा के अग्रसेन चौक में प्रतियां जलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘जब भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि उद्योग और सेवाओं सहित सभी क्षेत्रों पर कॉर्पोरेट आधिपत्य के खतरे के संदर्भ में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।’ शिव सिंह आगे कहा कि ‘केंद्रीय बजट 2025 26 में बीमा क्षेत्र में 100 फ़ीसदी निजीकरण के ठोस प्रस्ताव सहित बढ़ते विनियमन और उदारीकरण का प्रस्ताव खतरनाक हैं। बजट में सभी फसलों के लिए गारंटीकृत एमएसपी की लंबित मांग की क्रूरतापूर्वक उपेक्षा की गई है।’
आयुष्मान योजना में गड़बड़ी, एमपी के इन अस्पतालों की मान्यता रद्द होने की संभावना ‘कॉर्पोरेट मुनाफे का एक हिस्सा किसानों और मजदूरों के लिए हो’
शिव सिंह ने कहा कि ‘कॉर्पोरेट मुनाफे में अनियंत्रित वृद्धि हो रही है। बजट कॉर्पोरेट कंपनियों के भारी मुनाफे का एक उचित हिस्सा प्राथमिक उत्पादकों किसानों और खेत मजदूरों तक पहुंचाने के लिए लाभकारी मूल्य के आधार पर खरीद के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत बाजार तंत्र निर्धारित करने के लिए तैयार नहीं है।’
MP अजब है ! बिना डिलीवरी के बच्ची का हुआ जन्म, यहां जानें पूरा मामला बजट में नहीं है कर्ज माफ़ी की योजना – एसकेएम
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ने कहा कि ‘बजट में किसानों और खेत मजदूरों के लिए कर्ज माफी के लिए कोई व्यापक योजना नहीं है, जब कि संसदीय समिति ने इसकी सिफारिश कर चुकी है।’ उन्होंने कहा कि ‘कर्ज के कारण भारत में प्रतिदिन 31 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भारी कटौती की गई है।’ उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में मनरेगा के तहत दिए जाने वाले औसत कार्य दिवस मात्र 45 दिन हैं, जबकि वादा 100 दिन का था।’