scriptग्राम में लगे 12 में से 10 हैंडपंप हुए खराब, गहराया जलसंकट | Patrika News
सागर

ग्राम में लगे 12 में से 10 हैंडपंप हुए खराब, गहराया जलसंकट

बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे लोग बहरोल. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बहरोल एवं सलैया के ग्रामीणों को एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते गांव में लगभग दस से बारह हैंडपंप है, लेकिन उनमें से केवल दो हैंडपंप ही […]

सागरMar 18, 2025 / 01:20 am

हामिद खान

ग्राम में लगे 12 में से 10 हैंडपंप हुए खराब

ग्राम में लगे 12 में से 10 हैंडपंप हुए खराब

बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे लोग

बहरोल. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बहरोल एवं सलैया के ग्रामीणों को एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते गांव में लगभग दस से बारह हैंडपंप है, लेकिन उनमें से केवल दो हैंडपंप ही चालू है। शेष बंद पड़े हैं। जिनका अभी तक मेंटेनेंस नहीं कराया गया है। वहीं ग्राम पंचायत की नल-जल योजना भी ठप पड़ी है। जिस टंकी में पानी का स्टॉक किया जाता था वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उसमें पानी नहीं रूक रहा है तो वहीं घर-घर नल, घर-घर जल जीवन मिशन के नवनिर्मित टंकी का निर्माण किया गया था, लेकिन वह सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है। घर-घर नल कनेक्शन भी किए गए थे लेकिन एक वर्ष से न तो नलों से पानी निकल रहा है ना ही नवनिर्मित टंकी को पंचायत के लिए हैंडओवर किया गया है। यदि गांव के सभी हैंडपंपों का सुधार किया जाए तो लोगों जलसंकट से राहत मिल सकती है।
नल-जल योजना बंद पड़ी है। वहीं पानी की टंकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण पानी का स्टॉक नहीं हो पा रहा है। जिससे जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। यदि ग्राम में लगे सभी हैंडपंपों का सुधार कार्य हो जाए, तो लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकती है।
बसंत सिंह लोधी, सरपंच बहरोल

हमारे पास अभी कोई मैकेनिक नहीं है। पहले था जो सेवानिवृत्त हो गया है। फिर भी मैं दिखवाता हूं। जिस हैंडपंप में पाइपों की कमी होगी हम पाइप यहां से भिजवा देंगे। पानी की टंकी का जिस ठेकेदार ने निर्माण कार्य किया है उनको नोटिस जारी किया गया है।
मेघराज सिंह, एसडीओ पीएचई विभाग बंडा

Hindi News / Sagar / ग्राम में लगे 12 में से 10 हैंडपंप हुए खराब, गहराया जलसंकट

ट्रेंडिंग वीडियो