scriptयुवक की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम | Patrika News
सागर

युवक की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

मृतक निगरानीशुदा बदमाश था, बस स्टैंड के पास किया हंगामा सागर. गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी निवासी युवक की हत्या के बाद सोमवार को परिजनों ने हंगामा कर दिया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा तो उन्होंने बस स्टैंड के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन हत्या […]

सागरMar 19, 2025 / 01:17 am

नितिन सदाफल

चक्काजाम

चक्काजाम

मृतक निगरानीशुदा बदमाश था, बस स्टैंड के पास किया हंगामा

सागर. गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी निवासी युवक की हत्या के बाद सोमवार को परिजनों ने हंगामा कर दिया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा तो उन्होंने बस स्टैंड के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, पीडि़त परिवार को विधिक व आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना लगते ही गोपालगंज थाना पुलिस व नायब तहसीलदार ऋतु राय मौके पर पहुंची और परिजनों को आर्थिक सहायता व कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।दरअसल रविवार सुबह बांदरी थाना पुलिस को एनएच-44 पर मेहर गांव में धसान नदी के पुल के पास तिरपाल में लिपटा लहूलुहान शव पड़ा मिला था। घटना स्थल पर मिले मोबाइल से मृतक की पहचान शनिचरी निवासी 30 वर्षीय देवा पुत्र दिलीप वाल्मीकि के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया।

दिन भर फुटेज खंगालती रही पुलिस

मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम मृतक देवा को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। वह किसके साथ घर से निकला था और शहर में किसके साथ घूम रहा था ? इस सबका पता लगाने बांदरी थाना पुलिस सोमवार सुबह सागर पहुंची और शनिचरी, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज चौराहा, तीन मढिय़ा सहित मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही।- मृतक पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज

हत्या के मामले की विवेचना कर रहे

बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि देवा वाल्मीकि की मौत सिर पर गहरा घाव लगने से हुई है। मृतक खुद आपराधिक प्रवृत्ति का था, उसके खिलाफ गोपालगंज थाने में लगभग 16 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या होने की आशंका जता रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी।

Hindi News / Sagar / युवक की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो