ये बन रहे बारिश के लिए सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, शाहजहाँपुर, कानपुर, डाल्टनगंज, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाडी़ के उत्तर-पूर्व तक विस्तृत है।निम्न दाब क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड में अवस्थित है और इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
पश्चिमोत्तर उत्तरप्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
एक ट्रफ, पूर्वोत्तर अरब सागर से दक्षिण गुजरात क्षेत्र, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र तक विस्तृत है।
जिले में कहां कितनी हुई बारिश
सागर – 333जैसीनगर – 284.8
राहतगढ़ – 523.2
बीना – 276.8
खुरई – 352.8
मालथौन – 291.5
बंडा – 411.4
शाहगढ़ – 372.8
गढ़ाकोटा – 414.0
रहली – 404.4
देवरी – 349.6
केसली – 435.9
(नोट – बारिश मिमी में दर्ज की गई है।)