scriptतेज बारिश से निवोदा स्कूल परिसर में भरा पानी, ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर | Patrika News
सागर

तेज बारिश से निवोदा स्कूल परिसर में भरा पानी, ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर

पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था, हर वर्ष विद्यार्थी और स्टाफ होता है परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

सागरJul 11, 2025 / 12:09 pm

sachendra tiwari

Due to heavy rains, water filled in Nivoda school premises, villagers evacuated children

बच्चों को निकालते हुए ग्रामीण

बीना. ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल निर्माण के लिए सही जगह का चयन न होने से बारिश में पानी भराव की समस्या हो रही है, जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है। गुुरुवार की दोपहर भी निवोदा मीडिल स्कूल परिसर में पानी भरने से बच्चे फंस गए थे।
गुरुवार की दोपहर हुई तेज बारिश के कारण स्कूल परिसर में दो फीट तक पानी भरने के कारण बच्चे बाहर नहीं निकल पा रहे थे। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। परिसर में पानी भरने के साथ-साथ तेज बहाव भी था, जिससे छोटे बच्चों को बहने का डर था। ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी न होने के कारण स्कूल परिसर में पानी का भरता है, जिससे बारिश में बच्चों को खतरा बना रहता है। स्कूल तक पहुंचने तक में परेशानी होती है। इसके बाद भी यहां पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। बारिश में हादसों की आशंका बनी रहती है। ज्यादा बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।
लहरावदा स्कूल परिसर में भी भर रहा पानी
इसी तरह लहरावदा हाइ स्कूल परिसर में भी पानी भर रहा है और तीन दिन पहले पानी भरने से बच्चे फंस गए थे। सूचना मिलने पर भानगढ़ थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित निकलवाया था।

Hindi News / Sagar / तेज बारिश से निवोदा स्कूल परिसर में भरा पानी, ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो