scriptग्रामीण क्षेत्र में 71 और शहरी क्षेत्र में हुई 79 प्रतिशत इ-केवायसी | Patrika News
सागर

ग्रामीण क्षेत्र में 71 और शहरी क्षेत्र में हुई 79 प्रतिशत इ-केवायसी

लक्ष्य अधूरा होने पर 15 मई तक का बढ़ाया गया है समय, शिविर लगाकर की जा रही केवायसी

सागरMay 04, 2025 / 12:02 pm

sachendra tiwari

71% of e-KYC has been done in rural areas and 79% in urban areas

फाइल फोटो

बीना. राशन वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू होना है। इसके लिए हितग्राहियों की इ-केवायसी की जा रही है और इसके बाद ही राशन मिल सकेगा, लेकिन अभी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य नहीं हुआ है, जिससे 15 मई तक इसे बढ़ाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में 90 हजार 316 सदस्यों की इ-केवायसी होना है, जिसमें 26 हजार 335 शेष रहे गए हैं और 71 प्रतिशत कार्य हुआ है। वहीं, शहरी क्षेत्र में 35 हजार 294 में से 7390 शेष रह गए हैं और 79 प्रतिशत कार्य हुआ है। जबकि इ-केवायसी न होने पर हितग्राहियों को राशन नहीं मिलेगा। केवायसी न होने पर इसी माह से राशन न देने के आदेश थे, लेकिन अभी यह तारीख आगे बढ़ा दी गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केवायसी का लक्ष्य पूरा करने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिससे कोई हितग्राही राशन से वंचित न रहे।
स्मार्ट पीडीएस सिस्टम से ये होंगे लाभ
स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू होने से खाद्यान्न की बर्बादी कम होगी, पारदर्शिता बढऩे से हितग्राहियों को समय पर राशन मिलेगा और भ्रष्टाचार की आशंका खत्म होगी। साथ ही हितग्राही का फिंगर लगने के बाद भी राशन मिलेगा, जिससे राशन दुकान संचालक गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे।
ऐप के माध्यम से कर सकते हैं केवायसी
इ-केवायसी माय राशन ऐप से भी कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करना होगा और जानकारी भरनी होगी। आधार नंबर जोड़कर सत्यापित प्रक्रिया पूरी करने पर केवायसी हो जाएगी।

Hindi News / Sagar / ग्रामीण क्षेत्र में 71 और शहरी क्षेत्र में हुई 79 प्रतिशत इ-केवायसी

ट्रेंडिंग वीडियो