– 6 घंटे बंद रही सड़क
जानकारी के अनुसार एक डंपर मुरम लेकर तिली से सिविल लाइन की ओर आ रहा था। सुबह करीब 6 बजे तहसीली स्थित बरिया तिराहे पर तेज रफ्तार में डंपर डिवाइडर से टकरा गया। लोगों ने बताया कि इस टक्कर की आवाज किसी धमाके जैसी थी, आसपास के लोगों की नींद खुल गई और बाहर निकल आए। डंपर की चपेट में आने से डिवाइडर पर लगा एक खंभा टूट गया तो वहीं पास में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में डंपर चालक व सहायक को मामूली चोट आई हैं। डंपर पलटने से पूरी सड़क पर मुरम फैल गई थी और क्षतिग्रस्त डंपर पड़ा होने के कारण एक ओर की सड़क बंद हो गई। इस मुरम और डंपर को सड़क से हटवाने में करीब 6 घंटे का समय लग गया। गोपालगंज थाना पुलिस के अनुसार डंपर रजौआ गांव का है, लेकिन शिकायत न होने के कारण किसी पर मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है।
– इस घटना से सीख लेना जरूरी
सागर में यह पहली बार देखने मिल रहा है कि कुछ माह से रात 10 बजते ही शहर के बीच से हाइवा, ट्रक, डंपर सहित बड़े-बड़े लोडिंग वाहनों की रेलमपेल शुरू हो जाती है, जबकि इन वाहनों को हाइवे या वायपास से गुजरना चाहिए। इसको लेकर पत्रिका ने 4 जनवरी को खबर प्रकाशित करते हुए प्रशासन व पुलिस को चेताया भी था, लेकिन अब जिम्मेदारों को इस हादसे से सीख लेना जरूरी है, नहीं तो किसी ने दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
– तेज रफ्तार कार घर में घुसी, 4 घायल
मोतीनगर चौराहे के पास धर्मश्री मार्ग पर स्थित रविशंकर स्कूल के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गई, जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। कार के घर में घुसते ही चीख-पुकार मची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना में घनश्याम सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिंह राजपूत, नंदराम सिंह राजपूत और बल्दभान सिंह राजपूत घायल हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि कार चालक को मेजर अटैक आया था, जिसके कारण हादसा हुआ। इसके बाद उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
– स्थानीय प्रशासन प्रतिबंध लगा सकता है
रात 10 बजे के समय यातायात पुलिस के पाइंट बंद हो जाते हैं। नो-एंट्री खुलने के बाद यदि भारी वाहन शहर से गुजर रहे हैं तो स्थानीय प्रशासन इस पर प्रतिबंध लगा सकता है। कैंट क्षेत्र में कुछ मार्ग प्रतिबंधित किए गए हैं। मयंक चौहान, डीएसपी, यातायात
– चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा
शहर से गुजर रहे भारी वाहनों के मुद्दे को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रखेंगे। लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है, चर्चा कर इस पर जनहित में निर्णय लेंगे। संदीप जी आर, कलेक्टर