14 दिन की हिरासत में फरहान
पुलिस ने आरोपी फरहान मकरानी को गिरफ्तार कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पीड़िता ने बताया कि उसे ब्रेक अप के बाद पता चला कि आरोपी फरहान उससे मिलने के पहले भी तीन हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका था। दोस्ती के दौरान आरोपी ने यह दबाव भी बनाया कि मैं अपनी सहेलियों की दोस्ती उसके दोस्तों से करवाऊं। पीड़िता के परिवार को धमका रहे आरोपी के परिजन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। यह भी पढ़े –
तैराकी सीखते-सीखते अचानक नर्मदा नदी में डूबा आरक्षक, दो दिन बाद मिला शव परिजनों को मिल रही हैं धमकियां
पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पीड़ित युवती के भी बयान दर्ज करा दिए हैं। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद आरोपी का परिवार उसके परिजनों को धमका रहा है। कुछ लड़के उसका भी पीछा कर रहे थे, जिसके कारण वह अपने रूम से बाहर निकलने में भी घबरा रही है।
सोशल मीडिया अकाउंट कर दिया वायरल
आरोपी से दूरियां बढ़ाने के बाद अब उसे कई अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लड़के परेशान कर दोस्ती करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता कहना है कि आरोपी फरहान ने ही उसका मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी वायरल की है। परेशान करने वालों में शामिल एक लड़के ने तो यह मैसेज भी किया है कि उससे दोस्ती कर लूं, वह फरहान जैसा नहीं है।