पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहतगढ़ तरफ से कंटेनर आ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी भरे हुए हैं। सूचना पर पुलिस रवाना हुई, जिन्हें राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर नजर आया। पीछे से पुलिस का वाहन आते देख कंटेनर में सवार 2 लोग तो कूदकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने कंटेनर चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में कंटेनर चालक की पहचान दमोह जिला के कोटा गांव निवासी 35 वर्षीय सद्दाम खान पुत्र गुलाम रसूल के रूप में हुई। पुलिस ने कंटेनर खुलवाकर देखा तो उसमें मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त किया और रतौना गोशाला लेकर पहुंचे, जहां पर गिनती की तो कंटेनर में छोटे-बड़े कुल 71 मवेशी भरे पाए गए। आरोपी के पास मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं मिले।
गो रक्षकों ने किया हंगामा
मवेशियों से भरे कंटेनर पकड़े जाने की सूचना मिलते ही रात में बड़ी संख्या में गो रक्षक संघ से जुड़े लोग भी रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने कंटेनर चालक के साथ मारपीट भी की, हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हो गए।