scriptगुरुजी पास करने के लायक नबंर दे देना, जितने नंबर दोगे मैं पेटीएम पर पैसे भेज दूंगा | Patrika News
सागर

गुरुजी पास करने के लायक नबंर दे देना, जितने नंबर दोगे मैं पेटीएम पर पैसे भेज दूंगा

सागर. गुरुजी मुझे पास कर देना, जितने नंबर आप बढ़ा दोगे मैं उतने पैसे पेटीएम पर कर दूंगा। परीक्षा के समय मुझे बुखार आ गया था। यदि हिंदी का पेपर में अच्छे नंबर नहीं मिले तो मेरा रिजल्ट बिगड़ जाएगा। ऐसे अजीब-गजीब उत्तर
परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान कॉपी जांचने वाले मूल्यांकनकर्ता के सामने आ रही हैं।

सागरMar 25, 2025 / 11:21 am

रेशु जैन

teachers

teachers

एमपी बोर्ड का चल रहा एक्सीलेंस स्कूल में मूल्यांकन, छात्रों ने पास करने के लिए अजीब-गजीब उत्तर

सागर. गुरुजी मुझे पास कर देना, जितने नंबर आप बढ़ा दोगे मैं उतने पैसे पेटीएम पर कर दूंगा। परीक्षा के समय मुझे बुखार आ गया था। यदि हिंदी का पेपर में अच्छे नंबर नहीं मिले तो मेरा रिजल्ट बिगड़ जाएगा। ऐसे अजीब-गजीब उत्तर
परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान कॉपी जांचने वाले मूल्यांकनकर्ता के सामने आ रही हैं। कोई पास करने के लिए गुहार लगा रहा है तो कोई बिमारी का बहाना बना रहा है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षक भी बच्चों की बातें पढक़र हंस रहे हैं।
समन्वय संस्था एक्सीलेंस स्कूल में 13 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था। शनिवार से दूसरे चरण का भी मूल्यांकन शुरू हो गया है। दोनों चरणों में 1 लाख 15 कॉपी आ चुकी हैं, जिसमें 30 हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है। अभी करीब 300 शिक्षक हर दिन मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक कर रहे मूल्यांकन
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों से मूल्यांकन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत विषय का मूल्यांकन शुरू हो गया है। वहीं हॉयर सेकेण्डरी में हिंदी-अंग्रेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, पशुपालन लेखा कर्म, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड एग्री कल्चर व एनाटॉमी
विषय का मूल्यांकन शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य के पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के अनुसार ही शिक्षकों को मूल्यांकन करना है।
बीमारी व गरीबी का दे रहे बहाना
मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों ने बताया कि 12वीं कक्षा के हिंदी विषय में भी एक छात्र ने परीक्षा में पास करने के लिए गुहार लगाई है। उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि मैं गरीब का बेटा हूं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए मुझे पास जरूर कर देना। 10वीं कक्षा में संस्कृत विषय की एक कॉपी में छात्र ने परीक्षा में पास करने की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं परीक्षा के समय बीमार हो गया था मुझे पास कर देना।

Hindi News / Sagar / गुरुजी पास करने के लायक नबंर दे देना, जितने नंबर दोगे मैं पेटीएम पर पैसे भेज दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो