केक काटकर मनाया झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव
सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में मंडली के सभी सदस्यों व समाज के लोगों ने केक काटकर भगवान झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव मनाया।
सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में मंडली के सभी सदस्यों व समाज के लोगों ने केक काटकर भगवान झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील लहरवानी, महिला मंडल अध्यक्ष दिया राजपूत, लालाराम मेठवानी, मंडली अध्यक्ष सुरेश मोहनानी, राजेश मनवानी, विजय लालवानी, विन्नू आहूजा, सोनू जेसवानी, अजय पंजवानी, मोनिका मेठवानी, रैना गोकलानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।
Hindi News / Sagar / केक काटकर मनाया झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव