मंदिर, मस्जिद व स्कूल के पास दुकान
राहतगढ़ में मंगलवार सुबह 9 बजे महिलाओं सहित लोग शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। वार्डवासियों का कहना था कि शराब दुकान के पास ही मंदिर, मस्जिद, स्कूल, सिविल अस्पताल के अलावा तहसील व एसडीएम कार्यालय है। शराब दुकान के कारण दिन-रात शराबियों का जमावड़ा रहता है, विवाद होते हैं, जिससे महिला-बच्चियों के साथ आमजन को परेशानी होती है। दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम अशोक कुमार सेन ने एक मई तक शराब दुकान शिफ्ट करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया।मुहली की दुकान छिरारी में खोल दी
सागर-जबलपुर मार्ग पर रहली के क्षेत्र के छिरारी गांव में ग्रामीण पिछले साल से शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी शराब का संचालन दोबारा उसी स्थान पर शुरू कर दिया गया। मंगलवार को लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। गांव के मिलन यादव ने बताया की मुहली की शराब दुकान अवैध रूप से छिरारी में खुली है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीण कलेक्टर व आबकारी विभाग को शराब दुकान शिफ्ट करने आवेदन दे चुके हैं, यदि दुकान को नहीं हटाया तो आंदोलन करेंगे।वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बात रखने कहा है
तिलकगंज में लोग शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। लोगों से वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बात रखने को कहा है। समझाइश के बाद प्रदर्शन बंद हो गया था।मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली