30 अप्रेल को रखी जा सकती है इस्कॉन मंदिर की आधारशिला
कृष्णार्चन प्रभु ने बताया कि करीब 50 करोड़ की लागत से सागर के भक्तों द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
नरयावली विधानसभा के मैनपानी गांव में जल्द ही इस्कॉन मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। सोमवार को सागर इस्कॉन के प्रमुख कृष्णार्चन प्रभु के आमंत्रण पर विधायक प्रदीप लारिया मैनपानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। कृष्णार्चन प्रभु ने बताया कि करीब 50 करोड़ की लागत से सागर के भक्तों द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके शुभारंभ की संभावित तारीख 30 अप्रेल तय की गई है। मंदिर की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बुलाने को लेकर विधायक से चर्चा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ऑफिसर यादव, मैनपानी सरपंच अर्जुन, कपिल कुशवाहा, पार्षद विवेक सक्सेना, बाबूलाल रोहित, धर्मेंद्र कुशवाहा, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र घोसी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Hindi News / Sagar / 30 अप्रेल को रखी जा सकती है इस्कॉन मंदिर की आधारशिला