भक्तमाल कथा के लिए पीले चावल भेंट कर दिया आमंत्रण
बम्होरी रेंगुआ में 2 जुलाई से रसिक संत किशोर दास देव महाराज के सानिध्य में भक्तमाल कथा शुरु होगी।
बम्होरी रेंगुआ में 2 जुलाई से रसिक संत किशोर दास देव महाराज के सानिध्य में भक्तमाल कथा शुरु होगी। कथा में शामिल होने के लिए तिलकगंज वार्ड, दयानंद वार्ड, कटरा, मोतीनगर, रामबाग मंदिर, मोहन नगर व बड़ा बाजार के लोगों को पीले चावल देकर शिष्य मंडल ने आमंत्रित किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी, प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, विकास केसरवानी, प्रभात मिश्रा, अनिल दुबे, राहुल समेले, पुष्पेंद्र यादव, अंकुर नायक, सीए मयंक केसरवानी व लकी अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / भक्तमाल कथा के लिए पीले चावल भेंट कर दिया आमंत्रण