scriptसड़क किनारे लोडिंग वाहन खड़े कर की जा रही लोडिंग-अनलोडिंग, वाहन चालक परेशान | Patrika News
सागर

सड़क किनारे लोडिंग वाहन खड़े कर की जा रही लोडिंग-अनलोडिंग, वाहन चालक परेशान

समय भी नहीं है निर्धारित, चल रही मनमर्जी, बनती है जाम की स्थिति

सागरJan 19, 2025 / 12:15 pm

sachendra tiwari

Loading-unloading is being done by parking vehicles on the roadside, drivers are troubled.

ओवरब्रिज के पास लोडिंग वाहन खाली करते हुए

बीना. शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसका कारण सड़कों पर वाहन खड़े करके किसी भी समय लोडिंग-अनलोडिंग करना भी है, जिससे सड़क संकरी हो जाती हैं। इसके बाद भी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
शहर के सबसे व्यस्तम स्टेशन रोड पर शिव मंदिर के पास दिनभर ट्रकों में लोडिंग-अनलोडिंग का काम चलता रहता है, लेकिन फिर भी कोई रोकने वाला नहीं है। इसके लिए प्रशासन ने कोई समय भी निर्धारित नहीं किया है, जिससे मनमर्जी से ट्रक खाली होते रहते हैं। कई बार ट्रक से सामान लेने के लिए पहुंचने वाले छोटे वाहन, हाथठेलों से जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। यदि इनके लिए जगह चिंहित कर दी जाए, तो यह समस्या खत्म हो सकती है।
ओवरब्रिज के किनारे खड़े रहे ट्रक
खुरई रोड, कुरवाई रोड पर ओवरब्रिज बन चुके हैं और यहां किनारे पर ट्रक खड़े कर सामान खाली किया जाता है, जिससे निकलने वाले भारी वाहनों को जगह कम होने से हादसों का डर बना रहता है। इसी तरह रेलवे बायपास पर बने ब्रिज के नीचे सबसे ज्यादा लोडिंग-अनलोडिंग की जा रही है, जिससे यहां सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को जगह कम बचती है।
कॉलोनियों के अंदर तक पहुंच रहे ट्रक
मुख्य सड़कों के साथ-साथ कॉलोनियों के अंदर तक ट्रक पहुंच रहे हैं और खाली प्लाटों में वाहन खड़े करके लोडिंग-अनलोडिंग की जाती है, जिससे कॉलोनीवासी भी परेशान हो रहे हैं।

Hindi News / Sagar / सड़क किनारे लोडिंग वाहन खड़े कर की जा रही लोडिंग-अनलोडिंग, वाहन चालक परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो