scriptजैन समाज के 300 से ज्यादा भक्त पहुंचेंगे गिरनार पर्वत | More than 300 devotees of Jain community will reach Girnar mountain | Patrika News
सागर

जैन समाज के 300 से ज्यादा भक्त पहुंचेंगे गिरनार पर्वत

2 जुलाई को भगवान नेमीनाथ के मोक्ष कल्याणक अवसर पर लाडू चढ़ाकर पैदल पद यात्रा का समापन होगा।

सागरJul 01, 2025 / 05:23 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

दिल्ली से गिरनार पर्वत तक पैदल धर्म यात्रा विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में निकाली जा रही है। हजारों लोगों ने दिल्ली से गुजरात के जूनागढ़ तक पैदल यात्रा की है। 2 जुलाई को भगवान नेमीनाथ के मोक्ष कल्याणक अवसर पर लाडू चढ़ाकर पैदल पद यात्रा का समापन होगा। लगभग 300 से अधिक यात्री सोमवार को गिरनार पर्वत के लिए रवाना हुए।

Hindi News / Sagar / जैन समाज के 300 से ज्यादा भक्त पहुंचेंगे गिरनार पर्वत

ट्रेंडिंग वीडियो