आरटीओ का बाबू 50000 रुपए मांग रहा था रिश्वत, EOW ने पकड़ा तो मिले 1 लाख कैश
EOW की टीम ने फरियादी महेन्द्र कुमार की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को जाल बिछाया। EOW टीम ने फरियादी महेन्द्र कुमार को रिश्वत के 50 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर सहायक रीडर वेदनारायण के पास भेजा और जैसे ही उसने रिश्वत के रूपए लिए तो टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। सहायक रीडर वेदनारायण के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।