scriptअचानक घर पहुंचे भाई तो लड़के के साथ मिली बहन फिर मची चीख पुकार | MP NEWS seeing boy with sister in house brothers beat him up badly | Patrika News
सागर

अचानक घर पहुंचे भाई तो लड़के के साथ मिली बहन फिर मची चीख पुकार

MP NEWS: युवती से मिलने आए उसके दोस्त को दोनों भाईयों ने मिलकर लोहे की रॉड और डंडे से जमकर पीटा..।

सागरApr 18, 2025 / 09:54 pm

Shailendra Sharma

SAGAR
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सागर के मकरोनिया थाना इलाके में दो युवकों ने अपनी बहन के दोस्त के साथ जमकर मारपीट की। युवक को अपने घर में देखकर युवक भड़क गए और लोहे की रॉड व लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। लोहे की रॉड सिर पर लगने से गंभीर घाव हुआ है तो वहीं डंडा लगने से चेहरे व नाक में भी चोट आई हैं। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी शिकायत पर युवती के दोनों भाईयों पर मामला दर्ज किया गया है।

युवती से मिलने घर आया था दोस्त

पुलिस के अनुसार तहसीली स्थित यादव कॉलोनी निवासी 25 साल का अभिषेक गोस्वामी करीब 5 साल से भोपाल में कोलार स्थित सर्वधर्म कॉलोनी में रहता है और वहीं पर नौकरी कर रहा है। अभिषेक ने बताया कि पुरानी मकरोनिया निवासी युवती से करीब दो-ढाई साल से उसकी जान-पहचान थी, जिससे वह फोन पर बातचीत करता था। बुधवार 16 अप्रेल की शाम करीब 4.25 बजे वह युवती से मिलने उसके घर गया हुआ था।

यह भी पढ़ें

शादी से एक दिन पहले दूल्हा बोला ‘बड़ी नहीं छोटी बहन से करेगा शादी..’



अचानक घर पहुंचे भाई

युवती और अभिषेक दोनों घर में थे तभी शाम करीब 7.30 बजे युवती के दो भाई आ गए। दोनों भाईयों ने जैसे ही अभिषेक को देखा तो भड़क गए और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। लोहे की रॉड व लाठियों से उसे बेरहमी से पीटते रहे, युवती भाईयों से अभिषेक को छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन दोनों ने उसकी बात भी नहीं सुनी। घर में हो रही चीख पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया।

Hindi News / Sagar / अचानक घर पहुंचे भाई तो लड़के के साथ मिली बहन फिर मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो