युवती से मिलने घर आया था दोस्त
पुलिस के अनुसार तहसीली स्थित यादव कॉलोनी निवासी 25 साल का अभिषेक गोस्वामी करीब 5 साल से भोपाल में कोलार स्थित सर्वधर्म कॉलोनी में रहता है और वहीं पर नौकरी कर रहा है। अभिषेक ने बताया कि पुरानी मकरोनिया निवासी युवती से करीब दो-ढाई साल से उसकी जान-पहचान थी, जिससे वह फोन पर बातचीत करता था। बुधवार 16 अप्रेल की शाम करीब 4.25 बजे वह युवती से मिलने उसके घर गया हुआ था। अचानक घर पहुंचे भाई
युवती और अभिषेक दोनों घर में थे तभी शाम करीब 7.30 बजे युवती के दो भाई आ गए। दोनों भाईयों ने जैसे ही अभिषेक को देखा तो भड़क गए और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। लोहे की रॉड व लाठियों से उसे बेरहमी से पीटते रहे, युवती भाईयों से अभिषेक को छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन दोनों ने उसकी बात भी नहीं सुनी। घर में हो रही चीख पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया।