scriptचाचा को देख भतीजे ने लगाई दौड़, तो मार दी गोली.. | mp news Uncle fired at nephew in land dispute two bullets hit him | Patrika News
सागर

चाचा को देख भतीजे ने लगाई दौड़, तो मार दी गोली..

mp news: चाचा ने जमीनी विवाद में भतीजे पर की फायरिंग, पैर व पेट को चीरते हुए निकली गोलियां..।

सागरApr 16, 2025 / 09:35 pm

Shailendra Sharma

sagar news
mp news: मध्यप्रदेश के सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के नयापुरा में जमीनी विवाद पर चाचा ने अपने साथियों के भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक जब बचने के लिए खेत में भागा तो उस पर पिस्तौल से 2 फायर किए, जिसमें एक गोली पैर व दूसरी गोली पेट को चीरते हुए आरपार निकल गई। युवक बेसुध होकर खेत में गिरा तो आरोपी उसे लहूलुहान छोड़कर से भाग गए। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सुरखी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएमसी रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार गौरझामर के नयापुरा निवासी राहुल रायकवार 10 अप्रेल की रात करीब 10.15 बजे सौरभ पटेल, राजेंद्र व कोमल अहिरवार के साथ खेत पर भूसा भर रहा था। कुछ देर बाद राजेंद्र व कोमल खाना खाने के लिए घर चले गए। इसी दौरान उसका चाचा छोटे रायकवार, अपने बेटे गंगाराम, सिद्धार्थ जैन व दो अन्य लोगों के साथ खेत पर आया और गालियां देते हुए बोला कि दोनों को जान से मार दो और मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें

जेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार और थार कार को कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो



घायल राहुल के मुताबिक जब वह वहां से भागा तो सिद्धार्थ जैन ने पिस्तोल से गोली मारी, पहली गोली बाएं पैर की जांघ में लगी व दूसरी दाहिने तरफ कमर के पास लगी और वह खेत में गिर गया। चिल्लाने पर सौरभ पटेल बचाने आया तो गंगाराम व उसके साथ आए दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। हमले में शामिल दो अज्ञात आरोपी फिलहाल फरार हैं।

Hindi News / Sagar / चाचा को देख भतीजे ने लगाई दौड़, तो मार दी गोली..

ट्रेंडिंग वीडियो