पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटना बुजुर्ग गांव में संतोष कुर्मी के रिछोड़ा वाले खेत में बड़ी संख्या में गांजे के पौधे लगे हुए हैं। पुलिस टीम रविवार शाम पटना बुजुर्ग पहुंची और मुखबिर के बताए अनुसार खेत में दबिश दी। जहां पर खेत की मेड़ पर एक कतार में गांजा के बड़े-बड़े पौधे नजर आए, जिन्हें मजदूरों की मदद से कटवाकर पुलिस ने जब्त कर लिया। पटना बुजुर्ग गांव नशे की खेती को लेकर पहले से ही बदनाम है, यहां कुछ साल पहले पुलिस ने एक खेत में हो रही अफीम की खेती भी पकड़ी थी।
एक से डेढ़ साल पुराने हैं पौधे
पटना बुजुर्ग निवासी आरोपी संतोष कुर्मी के खेत से मिले गांजा के पौधे एक से डेढ़ साल पुराने हैं। पौधों का वजन 22 किलो 400 ग्राम निकला है। – अनिल तिवारी, थाना प्रभारी, रहली