scriptएलोपैथी दवा करने पर रहली में दो क्लीनिक सील | Two clinics sealed in Rahli for using allopathy medicine | Patrika News
सागर

एलोपैथी दवा करने पर रहली में दो क्लीनिक सील

टीम ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर संबंधितों को नोटिस जारी किए और क्लीनिक सील की गईं।

सागरApr 26, 2025 / 04:43 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

जिला प्रशासन द्वारा झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब रहली नगर में क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। रहली में दो क्लीनिकों पर एलोपैथी दवाएं मिलने और डॉक्टर्स द्वारा उचित डिग्री न दिखाने पर क्लीनिकों को सील कर दिया गया है। रहली तहसीलदार व बीएमओ ने रहली में डॉ. एसएस ठाकुर और डॉ. नीरज पटेल की क्लीनिक पर दबिश दी तो क्लीनिक पर बड़ी मात्रा में एलोपैथी दवाएं मिलीं। जानकारी में पता चला कि होम्योपैथी कि डिग्री पर यहां लंबे समय से एलोपैथी इलाज चल रहा था। टीम ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर संबंधितों को नोटिस जारी किए और क्लीनिक सील की गईं।

Hindi News / Sagar / एलोपैथी दवा करने पर रहली में दो क्लीनिक सील

ट्रेंडिंग वीडियो