Accident : सहारनपुर के गागलहेड़ी में एक ट्रक और कर की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। बाद में ग्रिल तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गया। ईआ दुर्घटना में चालक को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को क्षतिग्रस्त कर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि कार चालक की हालत अब ठीक है।
यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई। भगवानपुर की ओर से एक महिंद्रा टीयूवी 300 कार सहारनपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सहारनपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने इस कार को टक्कर मार दी। ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटते हुए ले गया। आगे जाकर यह कार डिवाइडर में फंस गई। ट्रक की फोर्स इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर भी टूट गया और ग्रिल भी टूट गई। कार का ड्राइवर वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के दुकानदार और बाजार के लोग दौड़कर पहुंचे और घायल को बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। गनीमत रही की दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों ने बताया कि जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई। लोग दौड़कर पहुंचे और उन्हें लगा कि ड्राइवर की जान को खतरा हो सकता है लेकिन चालक को गंभीर चोटे नहीं थी। इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की कार घूम पर थी और अच्छानक सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक काफी दूर तक कर को घसीटते हुए ले जाता है।