scriptSaurabh Murder Case: पति के 15 टुकड़े करने के बाद गुमसुम दिखी मुस्कान, ऐसी गुजरी जेल में पहली रात | Saurabh Murder Case Muskan Sahil first night in jail | Patrika News
मेरठ

Saurabh Murder Case: पति के 15 टुकड़े करने के बाद गुमसुम दिखी मुस्कान, ऐसी गुजरी जेल में पहली रात

Saurabh Murder Case: सौरभ मर्डर केस में शामिल पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल को जेल में रखा गया है। दोनों ने पहली रात न खाना खाया और करवट बदलते रहे।

मेरठMar 21, 2025 / 08:24 am

Sanjana Singh

पति के 15 टुकड़े करने के बाद गुमसुम दिखी मुस्कान, ऐसी गुजरी जेल में पहली रात

पति के 15 टुकड़े करने के बाद गुमसुम दिखी मुस्कान, ऐसी गुजरी जेल में पहली रात

Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में कोर्ट ने हत्यारोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। जेल में दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। दोनों को रातभर नींद नहीं आई और न ही कुछ खाया। फिलहाल, जेल प्रशासन ने दोनों पर निगरानी बढ़ा दी है। 

वकीलों ने मुस्कान-साहिल पर किया हमला

दरअसल, मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया था। दोनों को 19 मार्च की शाम जब मेरठ कोर्ट में पेश किया गया, तो कोर्ट न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में ही वकीलों ने दोनों हत्यारोपी पर हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए गए। 
मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुस्कान और साहिल को बचाकर कोर्ट परिसर से बाहर निकाला था। बाद में दोनों को जेल भेजा गया। जेल में दोनों हत्यारोपी मुस्कान और साहिल को लेकर खासतौर पर निगरानी बढ़ाई गई है। दोनों को मुलाहिजा बैरक में रखा गया। 

जेल प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी

रात में दोनों सो नहीं पाए और न ही कुछ खाया। दोनों की निगरानी के लिए विशेष निर्देश दिए गए। सुबह के समय भी मुस्कान गुमसुम रही, जबकि साहिल सामान्य दिखाई दिया। मेरठ पुलिस ने दोनों के नशा करने का इनपुट दिया है और इसे लेकर भी एहतियात बढ़ा दी गई है। यदि कोई परेशानी होती है तो दोनों को तुरंत मेडिकल सहायता दी जाएगी।

Hindi News / Meerut / Saurabh Murder Case: पति के 15 टुकड़े करने के बाद गुमसुम दिखी मुस्कान, ऐसी गुजरी जेल में पहली रात

ट्रेंडिंग वीडियो