scriptCrime : शराबी से बहस ने 22 साल की उम्र में पहुंचा दिया जेल, अब चलेगा हत्या का मुकदमा | Crime Murder after argument in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Crime : शराबी से बहस ने 22 साल की उम्र में पहुंचा दिया जेल, अब चलेगा हत्या का मुकदमा

UP Crime : एक शराबी के साथ 22 साल के लड़के की बहस हो गई और मामला इतना बिगड़ गया कि युवक ने शराबी की मौके पर ही हत्या कर दी।

सहारनपुरFeb 27, 2025 / 05:37 pm

Shivmani Tyagi

crime

पूरे मामले की जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन और पीछे खड़े कोतवाली सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह

अगर कोई शराब के नशे में धुत्त है और वो आपसे अभद्रता करता है तो उसका विरोध के बजाय आपका वहां से रास्ता बदलना ही उचित होगा! ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सहारनपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शराबी से बहस ने 22 साल के लड़के को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इतना ही नहीं अब इस पर हत्या का मुकदमा भी चलेगा। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जहां से इसे हत्या के आरोपों में जेल भेज दिया गया है।

गालियों से क्षुब्ध होकर कर दी हत्या ( Crime )

घटना सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की है। यहां दिल्ली रोड पर घटी हत्या की इस घटना के दो दिन बाद हत्यारोपी रवि पुत्र रंजीत सिंह निवासी श्याम गढ़ी थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया है। रवि की उम्र महज 22 वर्ष है। पूछताछ में इसने बताया कि वह ट्रक पर हेल्परी का काम करता है। कम पढ़ा लिखा है और शराब पीने का आदी है। इसके मालिक के ट्रक को सेल टैक्स की टीम ने पकड़ लिया था और सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित सेल टैक्स ऑफिस के बाहर खड़ा करवा दिया था। मालिक ने रवि को ट्रक की देखरेख के लिए ट्रक के में ही सोने के लिए कहा था। शाम को यह अपनी लत के अनुसार शराब पीने निकला है तो रास्ते में एक शराबी मिलता है। दोनों के बीच कहासुनी होती है तो शराबी इसे गंदी-गंदी गालियां देने लगता है। दोनों के बीच बहस हो जाती है और इस शराबी की गालियों से रवि इतना क्षुब्ध हो जाता है कि उसकी मौके पर ही गर्दन दबाकर और सीने में कोहनी से वार करके जान ले लेता है। इसके बाद भाग जाता है।

मौके से नहीं मिला था कोई सबूत

पुलिस अगले दिन शराबी का शव बरामद करती है लेकिन हत्यारे का पता नहीं चल पाता है। रवि को लगता है कि वह बच जाएगा लेकिन अपराधी कितनी भी कोशिश कर लें भाग नहीं सकता। इस मामले में पुलिस हत्यारोपी रवि तक पहुंच जाती है तो उसे पकड़ लिया जाता है। गिरफ्तार होने पर रवि पुलिस को पूरी कहानी बताता है। इस घटना ने साफ कर दिया है कि अगर आप अपने रास्ते जा रहे हैं और रास्ते में आपको कोई शराबी मिलता है तो उससे दूर ही रहें! शराब के नशे में व्यक्ति में आपसे अभद्र कर सकता है ऐशे शब्दों का प्रयोग कर सकता है जिससे आपके अंदर बदले की भावना उबाल मार सकती है। इसलिए शराबी से दूर ही रहना ठीक है। रवि पर अब हत्या के चार्ज लगेंगे और अदालत में एक हत्यारोपी की तरह इसके ऊपर मुकदमा चलेगा।

Hindi News / Saharanpur / Crime : शराबी से बहस ने 22 साल की उम्र में पहुंचा दिया जेल, अब चलेगा हत्या का मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो