दुर्घटना में घायल 16 वर्षीय युवक को लेकर पहुंचे थे परिजन
घटना रविवार की है। सरसावा थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा के लोग एक सड़क हाद्से में घायल 16 वर्षीय नावेद को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अरविंद पाठक, डॉक्टर मयंक पुरुथी और डॉक्टर हर्षित तैनात थे। इन्होंने घायल को अटैंड किया। स्टाफ का कहना है कि घायल नावेद की हालत बेहद गंभीर थी। कान और नाक से खून बह रहा था उसे इमरजेंसी में ही खून की उल्टी भी हुई। इस पर उन्होंने तिमारदारों ने को बताया कि हालत काफी गंभीर है फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं।
चिकित्सकों ने हालत गंभीर तो भड़क गए परिजन
आरोप है कि यह सुनते ही तीमारदार भड़क गए और कहने लगे कि अभी तो उनका मरीज ठीक था। इतनी देर में ही आपने क्या कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने समझाया कि मरीज के सिर में गहरी चोट लगी हुई है। आरोपों के अनुसार समझाने पर भी तीमारदार नहीं माने और मारपीट शुरू कर दी। एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कुश चौहान का आरोप है कि इसके बाद 20 से 25 तीमारदारों ने डॉक्टरों पर हमला बोल दिया।
अब सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खोलेगी राज
हमले के दौरान डॉक्टरों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर कर दिया या। सारा घटनाक्रम इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दर्ज हो गया लेकिन अभी तक किसी को भी एमरजेंसी के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग नहीं दिखाई गई है। डॉक्टर कुश चौहान ने भटपुरा निवासी नावेद के तीमारदारों के तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वार्ड की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। पूरी वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा कि मारपीट से पहले क्या हुआ था।