पायलट की सूझ-बूझ से टल गया हाद्सा
रोजाना की तरह जनशताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई। टपरी जंक्शन से करीब आठ बजे इस ट्रेन के लिए दिल्ली के लिए रवानगी ली लेकिन अभी नागल के पास अचानक इंजिन का पहिया ( चकका ) जाम हो गया। इससे ऐसा झटका लगा जैसे एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए गए हों। तेज आवाज के साथ जनशताब्दी बीच रास्ते में ही रुक गई। इससे यात्री भी घबरा गए। दुर्घटना की सूचना तुरंत पास के रेलवे स्टेशन को दी गई। इस पर तकनीकी दल ने पहिए को ठीक किया। इस तरह करीब आधे घंटे बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी।
दुर्घटना के कारणों की की जा रही जांच
अचानक दौड़ते हुए शताब्दी एक्सप्रेस के इंजिन का चकका जाम कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। ट्रेन के चलने से पहले पूरी ट्रेन की चेकिंग की गई थी। इस दौरान सभी पहिए ठीक बताए गए थे। सवाल यह है कि फिर अचानक यह पहिया जाम कैसे हो गया। फिल्मी अंदाज में जाम हुए पहिए ने काफी दूर तक पटरी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी रिपोर्ट दिल्ली रेलखंड की टीम जांच के बाद सीनियर को भेजेगी।