scriptUP News : कोर्ट मैरिज करने पहुंचा कपल, अचानक आ गए परिजन हो गया हंगामा | UP News: Couple reached court to get married, suddenly relatives came and there was a ruckus | Patrika News
सहारनपुर

UP News : कोर्ट मैरिज करने पहुंचा कपल, अचानक आ गए परिजन हो गया हंगामा

UP News: दोनों कई दिनों से लापता थे। पुलिस इन्हे तलाश कर रही थी। अचानक दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंच गए। इसी बीच हंगामा हो गया।

सहारनपुरMar 28, 2025 / 10:25 pm

Shivmani Tyagi

Saharanpur Court

हंगामे के बीच युवक-युवती को बचाते पुलिसकर्मी

UP News : सहारनपुर में कोर्ट में शुक्रवार को हंगामा हो गया। यहां एक कपल कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा था। इसी बीच दोनों के परिजन भी कोर्ट आ गए और हंगामा हो गया। कोर्ट परिसर में दोनों के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने मामला संभाला

कुछ दिन पहले लड़का-लड़की दोनों हो गए थे लापता

सहारनपुर शहर के अंदर स्थित थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक युवक का सरसावा थाना क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन दोनों नाटकीय ढंग से लापता हो गए थे। लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए लड़के पर उनकी बेटी को बहला-फुसला भगा ले जाने के आरोप लगाए थे। परिजनों ने सरसावा थाने में मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को युवक-युवती यहां कचहरी में आ गए। दोनों एक ही जाति और धर्म से हैं। दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचे इसकी सूचना परिजनों को मिल गई।

पुलिस ने युवक-युवती को हिरासत में लिया

हंगामा होने के बाद कोतवाली सदर बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया जबकि युवती को सरसावा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। अब इस मामले में लड़की के बयान होंगे। पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है और अपना अच्छा-बुरा समझ सकती है। अब वह अपने बयानों में जो भी कहती है उसके अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Saharanpur / UP News : कोर्ट मैरिज करने पहुंचा कपल, अचानक आ गए परिजन हो गया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो