Wedding : पढ़ा जा रहा था निकाह, तभी दूल्हे के साथ अपने फोटो लेकर पहुंच गई युवती!
Wedding : सहारनपुर में चल रही शादी में केरल से पहुची युवती ने बताया कि दूल्हा उसके साथ सात साल से रिलेशन में है। युवती ने अपने और दूल्हे के फोटो दिखाकर शादी ही रुकवा दी।
पूरे मामले की जानकारी देते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक
Wedding : सहारनपुर की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां गागलहेड़ी कस्बे में एक युवक का निकाह पढ़ा जा रहा था। दूल्हा काजी के सवाल पर ”कबूल है-कबूल है” कहकर निकाह की रस्म को पूरी करने ही जा रहा था कि अचानक पहुंची एक युवती ने हंगामा कर दिया। इस युवती ने दूल्हे को अपना दूल्हा बताते हुए दूल्हे के साथ अपने फोटो सभी को दिखा दिए। इस तरह इस युवती ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए निकाह ही रुकवा दिया।
केरल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया
केरल से सहारनपुर पहुंची इस युवती ने निकाह रूकवाते हुए मौके पर जमकर हंगामा कर दिया। युवती ने साफ कह दिया कि आज जो दूल्हा बना बैठा है वह केरल में फर्नीचर का काम करता था। युवती ने बताया कि हम दोनों पिछले सात वर्षों से रिलेशन में हैं। ये भी बताया कि, दिलबहार पुत्र जुफरान ने शादी का वादा किया था। अब केरल से यहां आकर चुपके से शादी कर रहा है। युवती ने बताया कि उसे शादी की सूचना मिली तो वह केरल से सहारनपुर आई है। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस भी आ गई। युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। केरल से सहारनपुर पहुंची इस युवती ने ये भी बताया कि शादी से मना करने पर उसने 30 नवंबर को केरल के थाने में दिलबहार के खिलाफ तहरीर भी दी थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल युवती की शिकायत पर दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक पड़ताल में यह बात सामने आ चुकी है कि आरोपी दूल्हा लंबे समय तक केरल में रहा है। लड़की ने कुछ फोटोग्राफ भी दिखाएं हैं उनकी भी जांच कराई जा रही है।