scriptसंभल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मंदिर की हुई साफ-सफाई | Administration's bulldozer runs on illegal construction in Sambhal, temple cleaned | Patrika News
सम्भल

संभल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मंदिर की हुई साफ-सफाई

Sambhal: संभल में प्रशासनिक एक्शन ताबड़तोड़ जारी है। जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण  खिलाफ अभियान चलाया और संभल के अतिक्रमणकारियों पर बड़ा एक्शन लिया गया। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

सम्भलDec 14, 2024 / 07:23 pm

Nishant Kumar

Sambhal
play icon image

Sambhal

Sambhal: संभल में शनिवार को प्रशासन एक्शन मूड में दिखा। प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चला और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया। संभल में मिले मंदिर में मूलभूत सुविधाएं दी गईं और मंदिर को CCTV से लैस किया गया। 

Sambhal SDM ने क्या कहा ? 

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि मंदिर परिसर को साफ कर दिया गया है और बिजली की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। अतिक्रमण विरोधी अभियान केवल उन संरचनाओं पर चलाया जा रहा है। हम मंदिर की मूल संरचना को बहाल करेंगे। हमने एएसआई को पत्र लिखा है। मंदिर के पास पुलिस तैनात की जाएगी। 

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

संभल जिले में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाया गया। इससे पहले आज जब जिला प्रशासन इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा था, तो एक मंदिर मिला, जिस पर अतिक्रमण किया गया था। 
यह भी पढ़ें

निकले थे लाउडस्पीकर उतारने, बिजली चोरी पकड़ी और इसी बीच मिला मंदिर, जानें संभल प्रशासन का ट्रिपल एक्शन 

क्या है पूरा मामला ? 

शनिवार की सुबह प्रशासन जब लाउडस्पीकर उतारने गया तो उन्हें कुछ संदिग्ध बिजली के मीटर दिखे जिसके बाद अफसरों को बिजली चोरी का शक हुआ। बताया जा रहा है कि खंभे से सीधे मोटी केबल डालकर मस्जिद सहित 20 घरों तक पहुंचाया जा रहा था और पैसे वसूले जा रहे थे। 

#sambhalviolence में अब तक

Hindi News / Sambhal / संभल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मंदिर की हुई साफ-सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो