scriptनेजा मेला पर रोक; एसडीएम का बड़ा बयान, नाम बदलने से भी नहीं मिलेगी परमिशन | Patrika News
सम्भल

नेजा मेला पर रोक; एसडीएम का बड़ा बयान, नाम बदलने से भी नहीं मिलेगी परमिशन

Sambhal Neja Mela: संभल में नाम बदलकर भी नेजा मेले की अनुमति नहीं मिलेगी। एएसपी श्रीश चंद्र के बयान के बाद अब एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी नेजा मेले की परमिशन नहीं देने की बात कही है।

सम्भलMar 19, 2025 / 08:53 am

Aman Pandey

Sambhal mela news, sambhal neja mela, sambhal news today, sambhal news, up news, salar masood ghazi mela, syed salar masood ghazi, salar masood ghazi, neja mela sambhal,
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि “कुछ लोग नेजा मेले की परमिशन चाहते थे। क्योंकि नेजा मेला पिछले दो वर्ष नहीं लग रहा है, लेक‍िन उन्हें किसी प्रकार की परमिशन नहीं दी जा सकती। संभल तहसील क्षेत्र में कुल तीन जगहों पर नेजा मेला लगता रहा है, जो पिछले दो वर्ष से प्रभाव में नहीं है।” एसडीएम ने बताया कि 2023 में सद्भावना मेले के नाम से मेले लगाए गए थे, लेकिन इस बार किसी भी प्रकार से परमिशन नहीं दी जाएगी।

पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नेजा मेला को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को जब मेले के आयोजन के लिए ढाल गाड़े जाने की तैयारी थी, पुलिस ने उस स्थान को सीमेंट से ढक दिया और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

पुलिस लगातार कर रही फ्लैग मार्च

हालांकि अभी संभल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है ताकि शांति बनाए रखी जा सके। प्रशासन की ओर से इस आयोजन को रोकने की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इसका विरोध भी उठने लगा है। स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहासिक और धार्मिक कारणों से इस मेले की अनुमति न देने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर विभिन्न समुदायों के बीच प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में झूठी गवाह देने के मामले में फंसे बृजभूषण, कोर्ट ने लगाया जुर्माना, जानिए 35 साल पुरानी कहानी

इसके अलावा संभल में शाही जामा मस्जिद ( विवादित ढांचे ) के पास बन रही सड़क को लेकर एसडीएम वंदना ने बताया कि यह नगर क्षेत्र का मामला है जिसमें एक प्रार्थना पत्र सड़क के निर्माण के लिए आया था। उसके बाद विवादित ढांचे के पास सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

Hindi News / Sambhal / नेजा मेला पर रोक; एसडीएम का बड़ा बयान, नाम बदलने से भी नहीं मिलेगी परमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो