scriptSambhal News: पति ने पार की हैवानियत की सभी हदें, पत्नी को चूल्हे की आग में धकेला, केस दर्ज | Husband turns monster pushes wife into stove fire in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: पति ने पार की हैवानियत की सभी हदें, पत्नी को चूल्हे की आग में धकेला, केस दर्ज

Sambhal News: यूपी के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मारपीट के दौरान हैवान बने पति ने पत्नी को चूल्हे की धधकती आग में धकेल दिया। जिससे महिला झुलस गयी।

सम्भलMar 21, 2025 / 11:16 pm

Mohd Danish

Husband turns monster pushes wife into stove fire in Sambhal

Sambhal News: पति ने पार की हैवानियत की सभी हदें..

Sambhal News Today: संभल जिले के कोतवाली इलाके के गांव हैदराबाद निवासी जयवीर की पुत्री ओमवती ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले जुनावई थाना क्षेत्र के गांव विलासपुर निवासी सुनील पुत्र कल्यान के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें

रामपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश अरेस्ट, 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर भी दबोचा

उत्पीड़न का आरोप, जांच शुरू

आरोप है कि पति सुनील, सास जशोदा व ससुर कल्यान काफी समय से उत्पीड़न कर रहे थे। 9 मार्च को सुबह तीनों ने ओमवती को बेरहमी से पीटा। इस दौरान दरिंदगी की हद पार करते हुए पति सुनील ने उसे चूल्हे की धधकती आग में झोंक दिया। अब मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: पति ने पार की हैवानियत की सभी हदें, पत्नी को चूल्हे की आग में धकेला, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो