script‘मुसलमानों के लिए इससे बुरा कानून पहले नहीं आया’, वक्फ बिल पर सपा सांसदों का हमला | 'No law worse than this has come before for Muslims', SP MPs attack Waqf Bill | Patrika News
सम्भल

‘मुसलमानों के लिए इससे बुरा कानून पहले नहीं आया’, वक्फ बिल पर सपा सांसदों का हमला

Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 288 सांसदों ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

सम्भलApr 03, 2025 / 10:00 am

Aman Pandey

Waqf Amendment Bill 2025, Waqf Bill Debate, Waqf Act Changes, Lok Sabha Waqf Bill, Waqf Bill Opposition, Save Waqf Properties, Waqf Rights, Muslim Community, BJP vs Opposition, State vs Centre, Religious Freedom, Indian Parliament Debate, Constitutional Rights, Political Controversy, Secularism Under Threat, Minority Rights, Waqf Board Powers, Supreme Court on Waqf, Waqf Act Under Attack, Parliament Session
बिल पेश होने पर संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा- वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “हमने इस बिल का विरोध किया। आने वाले समय में लोग इस इतिहास और बिल को पारित करने के तरीके को माफ नहीं करेगी। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश का विकास नहीं होगा…हम राज्यसभा में भी बिल का विरोध करेंगे और बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे…हम सड़कों पर भी उतरेंगे और जरूरत पड़ेगी तो अदालत भी जाएंगे…”

‘देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल खड़े होंगे’

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “इस देश में मुसलमानों के लिए इससे ज्यादा बुरा कानून पहले पारित नहीं हुआ। संविधान को ताक पर रखकर ये विधेयक पारित किया गया है… देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल खड़े होंगे।”

‘सरकार की मंशा ठीक नहीं’

क्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “…हमने लगातार इस विधेयक का विरोध किया और कहते रहे कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। वे वक्फ बोर्ड की संपत्ति हथियाना चाहते हैं… यह विधेयक संविधान के खिलाफ है…”

बिल के खिलाफ जारी रखेंगे लड़ाई: चंद्रशेखर

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “…हमने अपनी बात रखी। हम इस बिल के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और सड़कों पर उतरेंगे जैसा हमने किसान आंदोलन किया था…”

Hindi News / Sambhal / ‘मुसलमानों के लिए इससे बुरा कानून पहले नहीं आया’, वक्फ बिल पर सपा सांसदों का हमला

ट्रेंडिंग वीडियो