हादसा उस समय हुआ जब असमोली थाना क्षेत्र के गांव ओबरी निवासी अजीम और रिहान बाइक से संभल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मदाला फत्तेहपुर के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई, जिस पर लहरा कमंगर निवासी मोहम्मद हसन (22) और मोहम्मद गुलाम सवार थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहम्मद हसन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजीम और रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी असमोली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद हसन को मृत घोषित कर दिया। घायल अजीम और रिहान का इलाज जारी है।
इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।