क्या संभल होगा हिन्दुत्व की प्रयोगशाला
उत्तर प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा चुनाव हैं. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या का मुद्दा खत्म हो चुका है। राम मंदिर की तरह ही संभल के हरि मंदिर को बाबर के आदेश पर ढाहाया गया था। संभल में ही भगवान विष्णु के कल्की अवतार होने की मान्यता है यानी संभल में मंदिर का यह मुद्दा 2027 के चुनाव में हिंदुत्व की प्रयोगशाला साबित हो सकता है।
संभल में सियासी पिच तैयार
पिछले साल नवंबर में कोर्ट के आदेश के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हुआ इसी दौरान दंगे भड़क गए, जिसने संभल में मंदिर मस्जिद लड़ाई पर सियासी पिच तैयार कर दी। संभल में मुस्लिम इलाकों में मंदिरों के मिलने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि पूरे उत्तर प्रदेश में मंदिर खोजे जाने लगे। बिजली चोरी के खिलाफ एक्शन में प्रशासन को 400 साल पुराना मंदिर संभल में मिला। इस मंदिर में बकायदा भगवान हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां मिलीं, जहां 46 साल बाद होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर इस उत्सव को खास बना दिया। चक्रव्यू में फंसेगा अखिलेश का पीडीए?
दरअसल, संभल के जरिए योगी आदित्यनाथ की कोशिश 2024 के लोकसभा चुनाव में रह गई कसर को पूरा करने की तैयारी में है। इसमें हिंदू वोट बैंक के सहारे ही आगे बढ़ना है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को मुस्लिम का केवल 8 फीसदी वोट मिला, जबकि इंडिया गठबंधन को 65 फीस मुस्लिम वोट मिला।