scriptसंभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से होगा शुरू, एएसआई टीम लेकर आई मजदूर | The painting work of Shahi Jama Masjid in Sambhal will start from Sunday, ASI team itself brought labourers | Patrika News
सम्भल

संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से होगा शुरू, एएसआई टीम लेकर आई मजदूर

उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का कार्य रविवार से शुरू होगा। यह कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की देखरेख में किया जाएगा। मस्जिद को सफेद, हरे और सुनहरे रंगों से रंगा जाएगा, जिससे इसकी भव्यता और सौंदर्य और निखर सके।

सम्भलMar 15, 2025 / 04:56 pm

Prateek Pandey

sambhal patrika
एएसआई की टीम खुद मजदूर लेकर आई है और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो रही है। तीन-चार दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। यहां हरे, सफेद और सुनहरी रंग से मस्जिद की पुताई की जाएगी।

एएसआई की निगरानी में होगा कार्य

शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ASI की टीम पहले से ही मौजूद है और रविवार से मस्जिद की रंगाई-पुताई का कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल सफाई कार्य किया जा रहा है, जबकि रंगाई-पुताई का कार्य पूरी तरह एएसआई की देखरेख में संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें

जब कांशीराम के एक नारे से भाजपा की हवा हुई टाइट, क्या मायावती के पास भी है कांशीराम जैसा जादू

उन्होंने आगे बताया कि एएसआई खुद अपने मजदूर लेकर आई है, जो इस कार्य को निष्पादित करेंगे। अनुमान है कि रंगाई-पुताई का काम तीन से चार दिनों में पूरा हो जाएगा। मस्जिद की दीवारों पर हरा, सफेद और सुनहरा रंग किया जाएगा, जिससे इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्वता बनी रहे।

हाईकोर्ट ने दी थी रंगाई-पुताई की अनुमति

गौरतलब है कि कुछ समय पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई की अनुमति दी थी। मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आंशिक रूप से अनुरोध स्वीकार किया और स्पष्ट किया कि केवल मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही रंगाई-पुताई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

‘सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी, और…’, कांशीराम जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद बोलीं मायावती

बाहरी दीवारों पर होगी लाइटिंग भी

कोर्ट के आदेशानुसार, मस्जिद की बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन इस प्रक्रिया में किसी भी ऐतिहासिक संरचना को क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए। हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी कार्य संरचनात्मक ढांचे को प्रभावित किए बिना किया जाए।

जल्द पूरा होगा कार्य

मस्जिद कमेटी के मुताबिक, यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मस्जिद की सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए विशेष देखरेख में कार्य किया जा रहा है। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब रंगाई-पुताई का मार्ग पूरी तरह साफ हो गया है, जिससे यह कार्य बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकेगा।

Hindi News / Sambhal / संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से होगा शुरू, एएसआई टीम लेकर आई मजदूर

ट्रेंडिंग वीडियो