सतना के मझगंवा में बुधवार शाम पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी संगठन चुनाव प्रभारी होने के नाते बैठक ले रहे थे। उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की। कुछ देर में स्वास्थ्य लाभ हो गया जिसके बाद पूर्व विधायक को डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन चुनाव प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी को जब तबियत बिगड़ने का अहसास हुआ तो उन्होंने अपने साथियों से कहा। कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें सतना के स्टेशन रोड के एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया।
यहां बीपी सहित सभी जांचें सामान्य पाई गईं। डॉ. राजेश जैन ने बताया कि थकान के कारण उन्हें दिक्कत महसूस हुई। जांच रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
अस्पताल में इस दौरान बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, वरिष्ठ नेता लक्ष्मी यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता, पदाधिकारी नर्सिंग होम आ गए।