scriptएयरपोर्ट के पास बने कई मकान टूटेंगे, सीएम ने दिए निर्देश | mp news Colonies and houses built near airport will be demolished, CM has given instructions | Patrika News
सतना

एयरपोर्ट के पास बने कई मकान टूटेंगे, सीएम ने दिए निर्देश

MP News: मध्यप्रदेश के सतना एयरपोर्ट के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं।

सतनाMay 27, 2025 / 02:15 pm

Himanshu Singh

mp news

सतना एयरपोर्ट के पास से हटेगा अतिक्रमण। फोटो- पत्रिका फाइल

MP News: मध्यप्रदेश के सतना और दतिया एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को वर्चुअली भोपाल से करेंगे। इसके लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार को अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा कि सतना हवाई पट्टी की लंबाई कम होने को लेकर फिर से सवाल किया और कहा कि अतिक्रमण बाधा है तो उसे हटाएं।

सीएम ने अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश


पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने हवाई पट्टी के शुभारंभ पर चर्चा शुरू की तो उन्होंने उसकी लंबाई का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वहां तो प्लेन ही नहीं उतरता है। इस पर भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि 19 सीटर प्लेन उतरने लायक हवाई पट्टी की लंबाई है। सीएम ने प्रतिप्रश्न कर दिया।


सीएम ने कहा मेरा प्लेन ही नहीं उतर पाया


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब मुझे सतना जाना था तो मेरा प्लेन ही नहीं उतर पाया। जबकि वह तो 9-10 लोगों के बैठने वाला है। कैसा विस्तार किया है। इस पर अधिकारी असमंजस में आ गए। अधिकारियों ने कहा कि आपक प्लेन अलग है और बड़ा है। इस पर सीएम ने कहा कि अतिक्रमण का मामला है तो अतिक्रमण हटाओ लेकिन विस्तार होना चाहिए।

Hindi News / Satna / एयरपोर्ट के पास बने कई मकान टूटेंगे, सीएम ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो