सीएम ने अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने हवाई पट्टी के शुभारंभ पर चर्चा शुरू की तो उन्होंने उसकी लंबाई का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वहां तो प्लेन ही नहीं उतरता है। इस पर भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि 19 सीटर प्लेन उतरने लायक हवाई पट्टी की लंबाई है। सीएम ने प्रतिप्रश्न कर दिया।
सीएम ने कहा मेरा प्लेन ही नहीं उतर पाया
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब मुझे सतना जाना था तो मेरा प्लेन ही नहीं उतर पाया। जबकि वह तो 9-10 लोगों के बैठने वाला है। कैसा विस्तार किया है। इस पर अधिकारी असमंजस में आ गए। अधिकारियों ने कहा कि आपक प्लेन अलग है और बड़ा है। इस पर सीएम ने कहा कि अतिक्रमण का मामला है तो अतिक्रमण हटाओ लेकिन विस्तार होना चाहिए।