scriptविदेश से लौटे बेटे के साथ महाकुंभ से लौट रहा था परिवार, माता-पिता और बेटी की मौत | mp news family returning from mahakumbh met with an accident 3 death 2injured | Patrika News
सतना

विदेश से लौटे बेटे के साथ महाकुंभ से लौट रहा था परिवार, माता-पिता और बेटी की मौत

mp news: महाकुंभ से लौट रहे परिवार की एक्सयूवी 7OO कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल…।

सतनाFeb 19, 2025 / 05:47 pm

Shailendra Sharma

MAIHAR
mp news: मध्यप्रदेश के मैहर में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। परिवार मुंबई का रहने वाला है जो महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहा था। मृतकों में पति-पत्नी व बेटी शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्य एक्सयूवी कार में सवार थे जो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसा बुधवार के सुबह मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नरौरा के पास नेशनल हाईवे 30 पर हुआ। शुरुआती जानकारी में पता चला है मुंबई के रहने वाले सुनील उपाध्याय अपनी पत्नी, बेटा-बेटी व परिवार की एक सदस्य के साथ अपनी एक्सयूवी कार से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे और वहीं से लौटते वक्त तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में सुनील उपाध्याय 62 साल उनकी पत्नी सरोजित उपाध्याय 55 साल और बेटी स्नेहा उपाध्याय उम्र 24 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा रोहन उपाध्याय 27 साल और मीनाक्षी कुमार 60 साल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें

सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..



पता चला है कि बेटा रोहन उपाध्याय विदेश से कुछ हफ्ते पहले ही वापस लौटकर आया था और इसलिए पूरा परिवार बेटे के साथ महाकुंभ स्नान करने गया था और वहीं से लौटते वक्त ये हादसा हो गया।

Hindi News / Satna / विदेश से लौटे बेटे के साथ महाकुंभ से लौट रहा था परिवार, माता-पिता और बेटी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो