रीवा में तीन का शिविर आयोजित किया गया है। जिसके लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सुबह जनता एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। यहां पर वह कार से रीवा के लिए रवाना हो गए।
काफिले से पहले निकलने का प्रयास
संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे की सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था। रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात था। स्टेशन के हिस्से को प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अपने कब्जे में ले लिया था। सुरक्षा के बीच वह सड़क मार्ग से रीवा के लिए रवाना हो गए। इस मामले पर मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि संघ प्रमुख की सुरक्षा में चूक या सेंधमारी जैसा कुछ नहीं हुआ। वीआइपी मूवमेंट के रास्ते एक युवक आगे जाने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। वीआइपी वाहन गुजरने के बाद युवक पुलिस से उलझ पड़ा जिसके चलते उसे थाना में बिठाया गया। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।