scriptएमपी में रेलवे के रिटायरिंग रूम पर लगा ताला, गर्मी में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें | retiring room of Satna railway station in MP has been closed for the last one year troubling passengers in summer season | Patrika News
सतना

एमपी में रेलवे के रिटायरिंग रूम पर लगा ताला, गर्मी में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

retiring room: बताया जा रहा है कि एमपी के सतना रेलवे स्टेशन का रिटायरिंग रूम पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है। अब इस बढ़ती गर्मी के मौसम में यात्रियों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

सतनाApr 14, 2025 / 11:13 am

Akash Dewani

retiring room of Satna railway station in MP has been closed for the last one year troubling passengers in summer season
retiring room: मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर पिछले एक साल से रिटायरिंग रूम की सुविधा बंद पड़ी हुई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर गर्मियों में जब यात्रियों की संख्या अधिक होती है, यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। पहले यह सुविधा यात्रियों को किफायती दरों पर आरामदायक कमरे उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब यात्रियों को स्टेशन पर घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है या फिर महंगे होटलों में कमरा बुक करना उनकी मजबूरी बन गई है।

न रेस्ट की जगह, न सुकून की नींद

रविवार को कोलकाता से आए यात्री आनंद सैनी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुक करने की कोशिश की थी, लेकिन सिस्टम पर बुकिंग नहीं हो सकी। जब स्टेशन के कार्यालय में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि रिटायरिंग रूम की सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। प्रतिदिन सतना से करीब सवा सौ ट्रेनें गुजरती हैं और रोजाना बीस हजार से अधिक यात्री यहां आते हैं, इसके बावजूद स्टेशन पर यात्रियों के लिए आराम करने की कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों को या तो खुले प्लेटफॉर्म पर घंटों बैठकर समय काटना पड़ रहा है या फिर शहर के महंगे होटलों में रुकने का विकल्प चुनना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े – खाद्य विभाग ने किया Inspection, जांच के लिए भेजे 6 नमूने, MANIT में फूड पॉइजनिंग का मामला

अधूरा रिनोवेशन बना परेशानी का कारण

बीते साल रिटायरिंग रूम को IRCTC को हैंडओवर किया गया था। मार्च 2024 में रिनोवेशन के लिए ठेकेदार ने रिटायरिंग रूम के सभी छह कमरे और हॉल को बंद कर दिया। शुरुआत में दो-तीन महीनों तक कुछ काम हुआ लेकिन उसके बाद ठेकेदार ने काम बीच में ही छोड़ दिया और चला गया। इसके बाद यह तय किया गया कि स्टेशन के पुनर्विकास के तहत नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण होगा, इसलिए रिटायरिंग रूम का रिनोवेशन कराना अनावश्यक खर्च होगा। इसके चलते IRCTC ने अधूरे काम के साथ सुविधा पर ताला जड़ दिया, जो अब तक नहीं खुला है।

पुनर्विकास योजना की आड़ में सुविधा पर ब्रेक

अब रेलवे की योजना है कि आने वाले समय में मौजूदा रिटायरिंग रूम को पूरी तरह से डिस्मेंटल कर दिया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि नए स्टेशन भवन के निर्माण के बाद नए सिरे से रिटायरिंग रूम तैयार किया जाएगा, इसलिए अभी इसमें कोई निवेश करना उचित नहीं है। लेकिन इस सोच के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े – पुजारी से मारपीट करने वाले भाजपा विधायक पुत्र को लेकर सोशल मीडिया पर भी नाराजगी, यूजर ने दी अहम सलाह

वादा बड़ा, इंतजार और भी बड़ा

स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) अवध गोपाल मिश्रा ने बताया कि पहले रिटायरिंग रूम का रिनोवेशन शुरू हुआ था लेकिन जैसे ही स्टेशन पुनर्विकास योजना को स्वीकृति मिली, कार्य को रोक दिया गया। इस योजना के तहत नए रिटायरिंग रूम को पहले से कहीं अधिक सुंदर, आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा। इन कमरों को होटल जैसी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। लेकिन अभी तक इस पर न तो काम शुरू हुआ है और न ही इसकी कोई समय-सीमा तय की गई है।

हर दिन आते है 20 हजार यात्री

सतना रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 125 ट्रेनें गुजरती हैं और 20 हजार से ज्यादा यात्री इस स्टेशन पर आते हैं। इसके बावजूद उन्हें स्टेशन पर ठहरने के लिए एक भी रिटायरिंग रूम उपलब्ध नहीं है। यह स्थिति रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। यात्रियों को जिस सुविधा की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वही साल भर से बंद है। गर्मी, लंबी दूरी की यात्रा और कनेक्टिंग ट्रेनों के इंतजार में लोग बेहद असहज महसूस कर रहे हैं।

Hindi News / Satna / एमपी में रेलवे के रिटायरिंग रूम पर लगा ताला, गर्मी में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो