scriptसिरफिरे का शार्ट एनकाउंटर, पुलिस पर चलाई थी गोली | Short encounter with a lunatic, he had fired at the police | Patrika News
सतना

सिरफिरे का शार्ट एनकाउंटर, पुलिस पर चलाई थी गोली

टिकुरी अकौना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

सतनाMay 03, 2025 / 05:34 am

Ramashankar Sharma

police
सतना। पुलिस थाना परिसर स्थित बैरक में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने के आरोपी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श को पुलिस ने पकड़ लिया है। सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अच्छू ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अच्छू के पांव में गोली लगी है। इस मुठभेड़ में एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम से उनका हाल चाल लिया।
देर रात ईंट भट्ठे के पास हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। लगभग ढाई बजे टिकुरी अकौना मार्ग के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के यहीं कहीं छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस बल सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया। आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था तभी ईंट भट्ठे के पास कुछ हरकत समझ में आई। चारों ओर से इस स्थल को घेरा गया। तभी अचानक अच्छू सामने आया और पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर दागी गई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल बाल बच गए। खुद पर हमला होता देख एसएचओ ने भी फायर खोल दिया। गोली अच्छू के पांव पर लगी और वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग कर उसे काबू में किया।
police
आनन फानन लाया गया जिला अस्पताल

आरोपी अच्छू के पकड़ में आते ही उसे पुलिस सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई गई है। दूसरी ओर एसएचओ मिश्रा का भी चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है। इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।
दो ओर से की गई घेराबंदी

इस सिरफिरे के पास दो कट्टे होने की भी जानकारी पुलिस को थी। लिहाजा पुलिस को जैसे ही आरोपी के ईंट भट्ठे के पास छिपे होने की सूचना मिली तो उसकी दो ओर से घेराबंदी की गई। एक ओर से एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे तो दूसरी ओर से रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ घेराबंदी की।
दहशत फैलाने की थी सनक

अच्छू गौतम पर दहशत फैलाने की सनक थी। इसी सनक में गाहे बगाहे अपराध भी करता रहा है। कुछ महीने पहले इसने बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पंप में पहुंच कर दहशत का तांडव खड़ा कर दिया था। यहां हाथ में सिगरेट सुलगा कर पंप के नोजल से सैकड़ों लीटर पेट्रोल फर्श पर बहा दिया। पेट्रोल फैलाने के दौरान लगातार वह सिगरेट पी रहा था। नशे का आदी हो चुका अच्छू को अपने घर परिवार की भी फिक्र नहीं थी। नशे की हालत में उसने अपनी दादी के घर में आग लगा दी। पूरा सामान जला गया और डर कर दादी घर छोड़ कर अन्यत्र चली गई। पुलिस कर्मी पर भी हमला उसने इसी सनक में तब किया था जब उससे जब्त की गई बाईक के चोरी के होने के संदेह पर थाने बुलाया गया था। तभी वह थाने पहुंचा था और प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी थी।

Hindi News / Satna / सिरफिरे का शार्ट एनकाउंटर, पुलिस पर चलाई थी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो