scriptकुंभ से लौट रहे दर्शनार्थियों के लिए प्रशासन ने करवाई भोजन पानी की व्यवस्था | Patrika News
सतना

कुंभ से लौट रहे दर्शनार्थियों के लिए प्रशासन ने करवाई भोजन पानी की व्यवस्था

सुगम यातायात के लिए कलेक्टर एसपी ने किया मौका मुआयना, कई डायवर्सन बनाए गए

सतनाFeb 09, 2025 / 04:32 pm

Ramashankar Sharma

kumbh
सतना। प्रयागराज कुंभ से इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालुओं का चित्रकूट व सतना आना हो रहा है। वहीं प्रयागराज में भीड़ का दबाव देखते हुए एमपी यूपी बार्डर में भारी वाहनों सहित कुंभ यात्रियों को रोका जा रहा है। ऐसे में सतना जिले के विभिन्न हाइवे में जाम की स्थिति बन रही थी। वहीं श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का मौका मुआयना किया। इसके बाद जाम की स्थिति न बने इसे लेकर कई डायवर्सन तय किए गए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेला सहित बगहा बाईपास के पास खाने पीने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई।
सुगम यातायात के लिए करवाई व्यवस्था

जानकारी के अनुसार कलेक्टर और एसपी ने सतना शहर के बगहा बाईपास में बनी जाम की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कोठी, सतना बाईपास सहित अन्य स्थलों से डायवर्शन तय करते हुए आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए गए। उधर बेला में भी वाहनों का दबाव बढ़ता देख वहां आवश्यक व्यवस्थाएं तय करने के निर्देश दिए।
चित्रकूट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

प्रयागराज से काफी संख्या श्रद्धालुओं के चित्रकूट आने की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर एसपी ने चित्रकूट पहुंच कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। मंदाकिनी घाट पर पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। यहां तैनात बल को सजग रहने के निर्देश देने के साथ चित्रकूट में सुगम यातायात बनाए रखने विभिन्न निर्देश दिए।
kumbh
फूड विभाग से की गई व्यवस्था

कलेक्टर के निर्देश के बाद डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एलआर जांगड़े ने बेला और बगहा बाईपास सहित अन्य स्थलों में श्रद्धालुओं के खाने पानी की व्यवस्था करवाई। यहां पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम किए गए हैं।
“कुंभ की वजह से चित्रकूट में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। कुंभ की वजह से आवागमन में बढ़ते हुए दबाव को नियंत्रित करने एवं सुगम यातायात के लिए कई डायवर्सन तय किए गए हैं। सूचना पटल भी लगवाए जा रहे हैं।” – डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर

Hindi News / Satna / कुंभ से लौट रहे दर्शनार्थियों के लिए प्रशासन ने करवाई भोजन पानी की व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो